गंगासागर......GANGASAGAR


गंगासागर भारत में लगने वाला  कुंभ के बाद दूसरा सबसे बड़ा तीर्थ है। प्रत्येक वर्ष पूरे भारत से व विदेशों से लाखों तीर्थयात्री गंगासागर में आकर स्नान करते हैं तथा पुण्य के भागी बनते हैं गंगासागर का यह मेला विशेष रुप से मकर संक्रांति के दिन लगता है मकर संक्रांति को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इस दिन स्नान का यहां बहुत महत्व होता है।

Gangasagar is the second largest shrine in India after Kumbh. Every year, lakhs of pilgrims from all over India and abroad come and bathe in Gangasagar and become part of the virtue. This fair of Gangasagar falls on the day of Makar Sankranti, especially on Makar Sankranti when the sun enters Sagittarius so this day of bathing. It is very important here.


माँ गंगा जी का लोग फूलों से पूजन करते हैं।  अपने पितरों को तर्पण करते हैं व पिंडदान भी करते हैं तथा गोदान करके पुण्य के भागी बनते हैं मां गंगा यहीं पर आकर सागर में समाहित हो जाती हैं इसीलिए इस स्थान का नाम गंगासागर है।

People worship Mother Ganga with flowers. They offer sacrifices to their forefathers and also perform pinddaan and become part of the virtue by donating goddess Ganga comes here and gets absorbed in the ocean, hence the name of this place is Gangasagar.


इसे सागर द्वीप के नाम से भी जाना जाता है कपिल मुनि के श्राप से भस्म हुए इक्ष्वाकु वंश के राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को मुक्ति देने के लिए महाराज भगीरथ मां गंगा को स्वर्ग से उतारकर धरती पर लाए थे और इस मकर संक्रांति के दिन ही राजा सगर के साठ हजार पुत्रों की आत्मा को मुक्ति मिली थी। इसलिए इस दिन के स्नान का बड़ा महत्व है लोग मोक्ष प्राप्त के लिए भारत के सभी प्रांत से यहां आते हैं।

It is also known as Sagar Island, in order to liberate the sixty thousand sons of King Sagar of the Ikshvaku dynasty, who were consumed by the curse of Kapil Muni, Maharaja Bhagiratha brought Mother Ganga from the heavens to the earth and on this Makar Sankranti day The soul of sixty thousand sons of King Sagara was liberated. Therefore, bathing on this day is of great importance. People come here from all the provinces of India to get salvation.





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान.....Jim Corbett National Park

गया ( बिहार ).....पूर्वजों की मुक्ति...Gaya Dham ...Purvajon ki mukti

प्रयागराज.....इलाहाबाद दर्शनीय स्थल...prayagraaj....Allahabad ke darshniye sthal