सिटी पैलेस, जयपुर, राजस्थान


सिटी पैलेस, जयपुर


सिटी पैलेस, जयपुर
सिटी पैलेस पुराने जयपुर शहर के बीचों बीच बसा एक शाही महल है। ये महल राजस्थानी और मुगल शैली की एक मिश्रित रचना है इस महल में काफी बड़ा आँगन और एक खूबसूरत बाग है साथ ही इसमे चंद्रमहल और मुबारक महल के नाम से भव्य भवन हैं जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश के लोगों का तांता लगा रहता है। महल के प्रवेश द्वार पर ही आपको संगमरमर के दो नक्काशीदार बेहद भव्य हाथी द्वारपाल की तरह खड़े मिलते हैं। इस महल में भूरे संगमरमर के पत्थर से निर्मित स्तम्भ हैं जिन पर खूबसूरत नक्काशी की हुई है इन खम्भों पर सोने और रंगीन पत्थरों की मन को मोहित करने वाली फूलों वाली आकृतियाँ बनी हुई हैं। महल में एक संग्राहलय भी है जहाँ आप राजस्थान की पारम्परिक आकर्षक पोशाक देख सकते हैं और इसके अलावा महल में राजपूतों और मुगलों के हथियारों का संग्रह है कई तरह की आकर्षक और खतरनाक छोटी बड़ी तलवारें रखी हैं इन तलवारों की मूठ पर की हुई मीनाकारी देखते ही बनती है। तलवारों की म्यान में जवाहरात बड़ी खूबसूरती से जड़े हुए हैं जो की राजपूती शान की भव्यता को दर्शाता है। महल में एक आर्ट गैलरी भी है जहाँ पर आप शाही साजो-सामान, कई तरह के कीमती कालीन, चित्रकारी और अरबी, फारसी, लेटिन और संस्कृत भाषा में दुर्लभ खगोल विज्ञान की रचनाओं का बेमिसाल संग्रह है ये सब राजा जयसिंह ने खगोल विज्ञान का अवलोकन करने के लिए इक्कठा किया था। कितनी बढ़िया जानकारी मिली न सिटी पैलेस आकर….और हाँ… सेल्फी लेना मत भूलना...👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरवन.....Sundarvan

गया ( बिहार ).....पूर्वजों की मुक्ति...Gaya Dham ...Purvajon ki mukti

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान.....Jim Corbett National Park