हवामहल, जयपुर, राजस्थान

हवामहल, जयपुर, राजस्थान


हवामहल, जयपुर, राजस्थान
हवामहल बड़ी चौपड़ पर सिटी पैलेस के बगल में स्थित है। हवामहल जयपुर की पहचान माना जाता है यह पूरी दुनिया में इकलौती पांच मंजिला इमारत है जो कि बिना नींव के बनी हुई है। हवामहल में प्रवेश के लिए सामने से कोई दरवाजा नहीं है हवामहल देखने के लिए आपको सिटी पैलेस  से ही रास्ता दिया हुआ है। हवामहल में सीढ़ियां नहीँ हैं बल्कि रैंप का इस्तेमाल हुआ है। हवामहल की 953 खिड़कियां इसे ठंडा रखती हैं इतने अधिक झरोखे होने के कारण ही इसका नाम हवामहल पड़ा यह महल मूल रूप से शाही परिवार की महिलाओं के लिए बनाया गया था ताकि वह राज्य में निकलने वाले जुलूस को देख सकें तथा रोज की होने वाली शहर की हलचल को निहार सकें। इस महल का निर्माण महाराज सवाई प्रताप सिंह ने संत 1799 में करवाया था। इस महल में राजपूत और मुगल कला का शानदार रूप देखने को मिलता है। हवामहल के संरचना मधुमक्खी के छत्ते जैसी है इस महल को बनाने में लाल और गुलाबी सेंड स्टोन का प्रयोग किया गया है। हवामहल की पहली मंजिल पर शरद मंदिर बना हुआ है जबकि दूसरी मंजिल पर रत्न मंदिर है जिसमें शीशे का काम बड़ी खूबसूरती से किया गया है। हवामहल की तीसरी मंजिल पर विचित्र मंदिर चौथी पर प्रकाश मंदिर और पांचवी पर हवामंदिर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान.....Jim Corbett National Park

गया ( बिहार ).....पूर्वजों की मुक्ति...Gaya Dham ...Purvajon ki mukti

प्रयागराज.....इलाहाबाद दर्शनीय स्थल...prayagraaj....Allahabad ke darshniye sthal