गोविंद देवजी का मंदिर, जयपुर, राजस्थान

गोविंद देवजी का मंदिर, जयपुर, राजस्थान


श्री गोविन्द देव जी मंदिर, जयपुर
गोविंद देव जी का मंदिर सिटी पैलेस के चंद्र महल के पूर्व में बने जय निवास बगीचे में स्थित है। इस मंदिर में दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त प्रतिदिन आते हैं। यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है इसकी खासियत यह है कि यह बिना शिखर का मंदिर है इस मंदिर के स्थापना महाराज सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपने परिवार के देवता के रूप में किया पहले यह मूर्ति वृंदावन में स्थापित थी  जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी का विग्रह (प्रतिमा) भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरुप कहा जाता है। पौराणिक इतिहास और कथाओं की मानें तो यह कहा जाता है कि श्रीगोविन्द देवजी का विग्रह हूबहू भगवान श्रीकृष्ण के सुंदर और नयनाभिराम मुख मण्डल व नयनों से मिलता है। जयपुर राजपरिवार के लोग तो श्रीकृष्ण को राजा और खुद को उनका दीवान मानकर सेवा-पूजा करता रहा है। ठाकुरजी की झांकी अत्यधिक मनोहारी है। जयपुर घूमने आए हर पर्यटक भगवान श्रीगोविन्द देव जी के दर्शन करने जरुर आते हैं।


श्री गोविन्द देव जी के दर्शन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरवन.....Sundarvan

गया ( बिहार ).....पूर्वजों की मुक्ति...Gaya Dham ...Purvajon ki mukti

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान.....Jim Corbett National Park