सरगासूली, जयपुर, राजस्थान

सरगासूली, जयपुर, राजस्थान


ईसर लाट, सरगासूली, जयपुर

सरगासूली ( ईसर लाट ) का निर्माण महाराज सवाई ईश्वरी सिंह ने 18 वीं सदी में करवाया था। यह जयपुर शहर की सबसे ऊंची मीनार है। लाट के ऊपर एक खुली छतरी बनी हुई है जहां से आप जयपुर शहर की खूबसूरती का नजारा कर सकते हैं। यह लाट त्रिपोलिया बाजार से नजर आती है लेकिन यह उसके पीछे आतिश मार्केट में बनी हुई है। जमीन से देखने पर यह लाट आकाश को छूती नजर आती है इसलिए इस लाट का नाम सरगासूली अर्थात स्वर्ग को छूने वाली पड़ा। कहते हैं जयपुर पर एक समय सात दुश्मनों ने मिलकर एक साथ आक्रमण किया था परंतु जयपुर की सेना ने बड़ी बहादुरी से उन्हें हराया इस जीत की खुशी में ही इसका निर्माण किया गया था। लार्ड जयपुर की आन बान और शान का प्रतीक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान.....Jim Corbett National Park

गया ( बिहार ).....पूर्वजों की मुक्ति...Gaya Dham ...Purvajon ki mukti

प्रयागराज.....इलाहाबाद दर्शनीय स्थल...prayagraaj....Allahabad ke darshniye sthal